बिलासपुर। CG: जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं, जहाँ कर्ज से परेशान युवक की आत्महत्या को सांप के काटने से हुई मौत बताकर शासन से तीन लाख रुपए का मुआवजा पाने की साजिश रची गई। इस षड्यंत्र में वकील, डॉक्टर और मृतक के परिजन शामिल पाए गए हैं। पुलिस जांच में सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
मामला 12 नवंबर 2023 का है जब शिवकुमार घृतलहरे को उल्टी और झाग आने की हालत में सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया, जहाँ 14 नवंबर को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मौत की वजह सर्पदंश बताई और उसी आधार पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करवाई गई। लेकिन पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक ने शराब और जहर का सेवन कर आत्महत्या की थी। ये बात उसने खुद परिजनों को बताई थी.
इस मामले में षड्यंत्र का मास्टरमाइंड वकील कामता साहू बताया गया है, जिसने परिजनों को मुआवजा दिलाने का लालच देकर झूठा बयान दर्ज करवाया। डॉक्टर डॉ. प्रियंका सोनी ने भी वास्तविक कारण जानते हुए गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट दी। परिजनों –पराग दास घृतलहरे, हेमंत कुमार और नीता घृतलहरे ने साजिश में साथ दिया। पुलिस ने इन सभी को आरोपी बनाया है…और आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 511, 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की जाएगी.