डेस्क। BIG NEWS: भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बुरी तरह हिला पाकिस्तान अब अंदर से भी चरमरा रहा है. जहां एक ओर भारत के जवाबी सैन्य एक्शन से पाकिस्तान की सेना और सरकार सकते में है, वहीं अब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ देश के भीतर विद्रोह जैसी स्थिति बन गई है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए हैं और शरीफ सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इमरान खान के समर्थक और PTI के कार्यकर्ता इमरान को रिहा करने की मांग भी कर रहे हैं।
कई शहरों में पीटीआई समर्थकों ने सड़कों को जाम कर दिया. जंग के बीच कई जगहों पर इमरान समर्थकों का हल्ला जारी है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि शहबाज सरकार ने देश को युद्ध की आग में झोंक दिया है और सेना के इशारे पर गलत फैसले लेकर आम जनता की जिंदगी खतरे में डाल दी है. गो शहबाज गो के नारों के साथ प्रदर्शनकारी पाकिस्तान के हर प्रमुख शहर में तांडव मचाते दिखे.
पंजाब में कंट्रोल रूम स्थापित, हेल्पलाइन नंबर भी
हालात को देखते हुए पंजाब सरकार ने नागरिकों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है. किसी भी आपात स्थिति में लोग 0172-2741803 और 0172-2749901 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. राज्य सरकार ने लोगों से शांति बनाए रखने और आधिकारिक सूचनाओं पर ही विश्वास करने की अपील की है.
इन शहरों में ब्लैकआउट
जम्मू, सांबा, पठानकोट और आरएस पूरा में ड्रोन और मिसाइल अटैक की खबरों के बाद बिजली आपूर्ति रोकी गई.
अमृतसर, फिरोजपुर, जैसलमेर और कुपवाड़ा में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट लागू किया गया है.
जम्मू, अखनूर और किश्तवाड़ जैसे सीमावर्ती इलाकों में भी ब्लैकआउट कर दिया गया है ताकि सैन्य गतिविधियों में किसी तरह की बाधा न आए.