दुर्ग। CG CRIME NEWS : ज़िले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। ग्राम मुड़पार बाजार चौक के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त 40 वर्षीय सचिन यादव के रूप में की, जो ब्रिटानिया कंपनी में ड्राइवरी का काम करता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह वारदात गुरुवार की आधी रात की है। सचिन यादव अपने बछड़े को ढूंढने के लिए निकले थे। इसी दौरान गांव के ही एक नाबालिग लड़के से उनका विवाद हो गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नाबालिग की प्रवृत्ति पहले से ही आपराधिक रही है और दोनों के बीच पहले भी अनबन थी। बताया जा रहा है कि सचिन यादव अपनी बेटी को उस नाबालिग से दूरी बनाए रखने की सलाह देते थे, क्योंकि वे उसे गलत संगति मानते थे। इसी बात को लेकर नाबालिग के मन में सचिन के प्रति रंजिश पनप गई थी। गुरुवार रात जब सचिन यादव अकेले थे, तब नाबालिग ने डंडे से उन पर बेरहमी से हमला कर दिया। गंभीर चोटें लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।सुबह होते ही जब गांव वालों ने सचिन का शव देखा तो उन्होंने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ जारी है और पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच की जा रही है। सचिन यादव की हत्या के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी और चार बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। हाल ही में उन्होंने अपनी दो बेटियों की शादी की थी। यह घटना न केवल एक परिवार के लिए त्रासदी बन गई है बल्कि पूरे गांव में डर और गुस्से का माहौल है। पुलिस द्वारा नाबालिग आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर किशोर न्याय बोर्ड के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।