रायगढ़ ।CG NEWS : यातायात नियमों की सख्ती से पालन को लेकर पुलिस प्रशासन ने खुद अपने विभाग में अनुशासन की मिसाल पेश की है। हाल ही में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों के हेलमेट पहनने की स्थिति की जांच की गई। इस दौरान रक्षित केंद्र और पुलिस कार्यालय परिसर में 10 पुलिसकर्मी ऐसे पाए गए जो बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चला रहे थे। इन सभी पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 500-500 रुपये का चालान काटा गया।
एसपी दिव्यांग पटेल ने जिले के सभी थाना, चौकी व अन्य कार्यालयों में कार्यरत पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे ड्यूटी पर हों या निजी कार्य से बाहर जा रहे हों, दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें। साथ ही आम जनता को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें। इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी डीएसपी ट्रैफिक को सौंपी गई है। डीएसपी ट्रैफिक डीएसपी सिंह के नेतृत्व में यातायात विभाग की टीम ने विभिन्न पुलिस कार्यालयों और थानों का निरीक्षण कर जांच अभियान चलाया। डीएसपी सिंह ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी किसी के लिए भी जानलेवा हो सकती है, इसलिए यह अभियान केवल आम नागरिकों के लिए नहीं बल्कि शासकीय और अर्धशासकीय कर्मचारियों पर भी समान रूप से लागू रहेगा।