बिलासपुर। CG NEWS : तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दैजा से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां टीवी का रिमोट ढूंढते वक्त 10 साल के मासूम भुवनेश्वर विश्वकर्मा को एक जहरीले जीव ने काट लिया। बच्चे की हालत बिगड़ते देख परिजन उसे तुरंत सिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना ने पूरे गांव को सकते में डाल दिया है, क्योंकि अभी हाल ही में इस परिवार में एक और दुखद हादसा हुआ था।
ग्राम दैजा निवासी भुवनेश्वर विश्वकर्मा घर में टीवी का रिमोट ढूंढ रहा था। जैसे ही उसने रिमोट को उठाने की कोशिश की, तभी किसी जहरीले जीव ने उसे डस लिया। बच्चा जोर-जोर से चीखने लगा और कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी। घबराए परिजन उसे आनन-फानन में सिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि इस मासूम बच्चे के चाचा की मौत हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी और कल ही उनका दशगात्र था। एक के बाद एक घटनाओं से यह परिवार गहरे सदमे में है।