बिलासपुर। CG NEWS : जिले के जनपद पंचायत कोटा से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत नियुक्त आवास मित्रों की लापरवाही सामने आई है। जिला पंचायत कार्यालय ने आवास मित्रों को आवंटित ग्राम पंचायतों में लापरवाही बरतने, प्रगति शून्य रहने, बैठकों में अनुपस्थित रहने और क्षेत्रीय दौरा नहीं करने के कारण सेवा से पृथक कर दिया गया है। जिसमें आवास मित्र ग्राम पंचायत तेंदुआ के खुशबू गंधर्व और ग्राम पंचायत लिटिया में आशीष कुमार शामिल है, जिनके खिलाफ आरोप है कि ये अपने आवंटित ग्राम पंचायतों में निर्धारित दायित्वों का पालन नहीं कर रहे थे।