CG NEWS : बिलासपुर रेलवे संभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आज एक दिवसीय रायगढ़ दौरे पर रहे।इस दौरान उन्होंने रायगढ़ रेलवे स्टेशन में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी संजय नागभिदकर ने कार्य को गुणवत्ता पूर्वक और समय पर पूरा करने अधिकारियों को निर्देशित किया।
बिलासपुर रेलवे मंडल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी संजय नागभिदकर ने रायगढ़ रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस एक दिवसीय दौरे का उद्देश्य रेलवे स्टेशन में चल रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण करना था।दौरे के दौरान संजय नागभिदकर ने स्टेशन परिसर में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता न हो और इसे तय समय सीमा में पूरा किया जाए।रायगढ़ रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसकी लागत लगभग 16 करोड़ रुपये है। इस योजना के तहत स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है, जिसमें चौड़े फुटओवर ब्रिज, आधुनिक प्रतीक्षालय, अतिरिक्त प्लेटफॉर्म शेल्टर, सुव्यवस्थित पार्किंग क्षेत्र, गार्डन, स्थानीय कला-संस्कृति की चित्रकारी शामिल हैं।रायगढ़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों को गति देने के साथ-साथ, चौथी रेलवे लाइन के निर्माण कार्य पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है। इससे भविष्य में मुंबई-हावड़ा मार्ग पर ट्रेनों की संख्या और गति में वृद्धि की संभावना है।बता दें रायगढ़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का उद्देश्य यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएँ प्रदान करना है। स्टेशन को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से सुसज्जित करने का कार्य प्रगति पर है। अधिकारियों ने तय किया है कि निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाएगा।