जगदलपुर। CG NEWS : बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक बकावंड ब्लॉक के जैबेल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी शकील खान ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय बसाक के निरीक्षण के दौरान बस्तर सांसद महेश कश्यप द्वारा टेलिफोनिक निर्देश पर की ज़ैबल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस डॉक्टर की उपलब्धि सप्ताह के सातों दिन सुनिश्चित किया जावे , सांसद के इस आदेश पर तत्काल निर्णय लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय बसाक ने खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश मरकाम को ज़ेबेल में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी को कहीं भी ड्यूटी नहीं लगाने की निर्देश जारी किए, इसके उपरांत जैबेल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिसिन की रखरखाव के बारे में आवश्यक निर्देश ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारियों को सीएमएचओ द्वारा दिए गए। आज बड़े जीराखाल में हो रहे स्वास्थ्य समाधान शिविर में पहुंचने पर ड्यूटी पर उपस्थित श्रीमती गंगा यादव RMA मुन्नालाल पाणिग्रही, तुलेंद्र पांडे, प्रेमवती सेठिया, चंद्र प्रकाश सेठिया ,देवकी जोशी, रेखा नागेश ,अनीता झा ,रीना सलाम, रश्मि पांडे ,चैन सिंह कश्यप और भागवत कश्यप अपनी कर पर उपस्थित रहे। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरीश मरकाम संपूर्ण शिविर के दौरान अपने संपूर्ण अधीनस्थों के साथ ड्यूटी पर मौजूद थे ।इसके उपरांत बीएमओ के साथ मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा डीमरापाल का भी विजिट कर nqwas के बारे में जानकारी दी।
CG NEWS :”समाधान शिविर में सीएमएचओ पहुंचे।” शिविर में विभाग के द्वारा दी जारी सुविधाओं कि समीक्षा की।
