रायपुर। CG NEWS : राजधानी रायपुर में सतनामी समाज ने बीजेपी नेता विकास शुक्ला और उसके अन्य साथियों के खिलाफ जाती सूचक गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है, जिसके विरोध में आज बड़ी संख्या में सतनामी समाज के पदाधिकारी माना थाना नया रायपुर पहुंचकर थाने का घेराव किया और आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर SC St एक्ट अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गये है। स्थिति को देखते हुए थाना में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं समाज के पधाधिकारियों ने चेतावनी भी दी कि अगर इस घटना पर उचित कार्यवाही नहीं किया गया, तो भीम आर्मी उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
बता दें कि पुलिस ने सतनामी समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। सभी आरोपी फरार चल रहे है, जिनकी तलाश की जा रही है।
देखें विडियो