CG NEWS : अलसुबह कोरबा जिला अस्पताल के सामने स्थित एक हैंड ग्लव्स के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनट में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में लाखों रुपये का माल जलकर स्वाहा हो गया।
जिला अस्पताल कोरबा के ठीक सामने स्थित 4 एस सेफ्टी टेक्निकल गारमेंट्स के गोदाम में आग लग गई।घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर सिविल लाइन के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना देरी किए आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी।
कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और संयुक्त रूप से आग को पूरी तरह बुझाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई, लेकिन गोदाम का अधिकांश सामान जल चुका था।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है बावजूद इसके जांच जारी है। इसके उपरांत ही वास्तविक कारणों का पता चलेगा