बिलासपुर। CG NEWS : सरकंडा क्षेत्र के महामाया चौक के पास डिवाइडर में लगे बिजली के खंभों में टांगे गए युवा विधायक के जन्मदिन के अवैध बैनर फ्लेक्स से टकराकर शहर के एक युवा व्यवसायी की बीते दिनों मौत हो गई है। इस घटना को ग्रैंड न्यूज ने प्रमुखता से चैनल में प्रसारित किया। जिसके बाद कुंभकर्णीय निद्रा से नगर निगम के अधिकारियों की नींद टूटी है।
भले ही युवा व्यवसायी को नगर निगम और पुलिस प्रशासन से न्याय ना मिला हो मगर अब दोबारा इस तरह की घटना ना हो इसको लेकर नगर निगम के अधिकारी चौकस हो गए हैं। खबर चलाए जाने के बाद लगातार फ्लेक्स बैनर को लेकर कार्यवाहियां की जा रही है।
हर दिन निगम का अमला शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर बैनर फ्लेक्स की वैधता का परीक्षण कर रहा है। अवैध बैनर पोस्टर पाए जाने पर तत्काल उन्हें जप्त कर संबंधित संस्था या व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मौत की बड़ी घटना के बाद बिलासपुर शहर में अब बिना अनुमति बैनर-पोस्टर लगाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। नगर निगम ने शहर की सुंदरता बनाए रखने और हादसों को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाया है।
अपर आयुक्त खजांची कुम्हार ने बताया कि, अतिक्रमण शाखा की टीम और सभी जोन से 11 टीम बनाई गई है, जिन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध प्रचार सामग्री पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर निगम की एमआईसी बैठक में भी घटना के बाद यह निर्णय लिया गया कि अब चौक-चौराहों, बिजली के खंभों, पुलों, बाग-बगिचों की दीवारों समेत सभी सार्वजनिक स्थलों पर बिना पूर्व अनुमति कोई फ्लैक्स, पोस्टर या बैनर नहीं लगाया जा सकेगा। यह पहल न केवल शहर को स्वच्छ और आकर्षक बनाएगी, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करेगी।