तिल्दा-नेवरा। CG NEWS : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर / जिला न्यायाधीश महोदय रायपुर छ०ग० के निर्देशानुसार 10 मई 2025 को नेशनल लोक अदालत आयोजित किया जाना है।
उक्त लोक अदालत में सिविल प्रकरण, दांडिक प्रकरण मोटरयान अधिनियम से संबंधित प्रकरण, बैंक लोन संबंधी प्रकरण, विद्युत विभाग से संबंधित प्रकरण एवं अन्य विविध प्रकार के प्रकरणों का निराकरण सरलतापूर्वक एवं सुगमतापूर्वक किया जा सकता है। नेशनल लोक अदालत आयोजन स्थल व्यवहार न्यायालय तिल्दा, जिला रायपुर छ०ग०।