CG NEWS : रायगढ़ जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए जिला पुलिस द्वारा बाहरी प्रांतों या देशों से आकर रह रहे लोगों, विशेषकर बांग्लादेशी और पाकिस्तानी मुस्लिम नागरिकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका को समय रहते रोका जा सके।
इसी कड़ी में शुक्रवार को चक्रधर नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि दर्जनों की संख्या में महिला-पुरुष अपने बच्चों सहित मरीन ड्राइव मार्ग पर डेरा जमाकर रह रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वहां रह रहे लोगों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान सभी से आधार कार्ड मांगा गया, जिसमें से केवल 3-4 लोगों के पास ही पहचान पत्र उपलब्ध थे। उनके दस्तावेजों से पता चला कि वे बिहार राज्य के निवासी हैं। पुलिस ने जब इनसे उनके कार्य और यहां निवास के उद्देश्य के बारे में जानकारी लेनी चाही, तो अधिकतर लोग जवाब देने के बजाय अपना डेरा समेटकर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें रोका और उनकी तलाशी लेते हुए समझाइश दी कि बिना वैध दस्तावेजों के शहर में रहना कानूनन अपराध है। इसके बाद पुलिस ने उन्हें रेलवे स्टेशन की दिशा में रवाना किया और भविष्य में बिना अनुमति डेरा न जमाने की हिदायत दी। चक्रधर नगर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। साथ ही पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में बाहरी लोगों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और कोई भी संदिग्ध गतिविधि सामने आने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।