राजनांदगांव ।CG NEWS :महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर राजपूत क्षत्रीय महासभा द्वारा राजनांदगांव शहर में शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा की शुरुआत मां शीतला मंदिर परिसर से की गई, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई गांधी सभागृह में पहुंचकर संपन्न हुए।
महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर शहर में निकली शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
शोभायात्रा के आयोजन को लेकर समाज के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप हमारे आराध्य देव है और उनकी जन्म जयंती के अवसर पर विभिन्न आयोजन किए जाते हैं। वहीं समाज के पदाधिकारी आदर्श सिंह ठाकुर ने बताया कि लगभग 9 वर्षों से शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है, इस दौरान संस्कृतिक कार्यक्रम और संगोष्ठी का आयोजन होता है । महाराणा प्रताप जयंती पर शहर में निकली शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में शामिल हुई बेटियों ने हाथों में तलवार लेकर युद्ध कौशल प्रदर्शित करते हुए अपने साहस और शौर्य का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।