छुईखदान । CG NEWS: राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर आयोजन कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गिरिराज किशोर दास, वरिष्ठ पार्षद गण श्रीमती अनुभा जैन, पन्ना मांडवी, मंडल अध्यक्ष भावेश कोचर, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष नवनीत जैन, एसडीम अविनाश ठाकुर,,तहसीलदार मोछदा देवांगन,,नगर पंचायत सीएमओ एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में छुई खदान के बाजार लाइन मंगल भवन में आयोजित किया गया, जिसमें नागरिकों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली….
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई ,,
आपको बता दें कि आयोजित समाधान शिविर के तहत नगर पंचायत छुई खदान में सुशासन तिहार 2025 के तहत प्रथम चरण में 8 से 11 अप्रैल तक एक से आठ वार्डो में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के पश्चात आयोजनों की निराकरण की जानकारी आवेदकों को उपलब्ध करने समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम चरण में नगरीय प्रशासन एवं विकास से संबंधित 90 आवेदन एवं शिकायत से संबंधित 13 आवेदन कुल 103 आवेदन प्राप्त हुए,, जिसमें से एक शिकायत आवेदन लंबित तथा शेष अन्य 102 आवेदन निराकृत होने की जानकारी दी गई, अन्य विभागों जिनमे राजस्व, पंचायत, पुलिस, , स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन,उद्योग, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, लोक निर्माण, जल संसाधन,मत्स्य विभाग, आदि विभागों से कुल 373 आवेदन प्राप्त हुए थे,, सभी विभागों के द्वारा निराकरण व लंबित आवेदन के संबंध में जानकारी आवेदक को दी गई. समाधान शिविर में एक से लेकर 8 तक के लिए केवल विद्युत विभाग से ही एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुए शिविर में महिला बाल विकास द्वारा 11 किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी कीट एवं 07 कुपोषित बच्चों को पोषण आहार किट जन प्रतिनिधियों के माध्यम से वितरण कराया गया, इसी तरह परिवहन विभाग द्वारा शिविर में 04 लर्निंग लाइसेंस,,श्रम विभाग द्वारा 12 श्रमिक कार्ड शिविर में बनाकर वितरण किया गया.
गौरतलाप है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मनसा के अनुरूप सुशासन तिहार का उद्देश्य शासन की योजनाओं को पारदर्शिता के साथ जन-जन तक पहुंचना है, और पात्र व्यक्तियों को समयबद्ध दिलाना है, इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला समूह कार्यकर्ता, नगरीकरण उपस्थित रहे……