गरियाबंद। GRAND NEWS : सुशासन तिहार के अवसर पर विधायक रोहित साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में गरियाबंद जिले में विकास की गंगा बह रही है। इस आयोजन के माध्यम से गरीबों और ज़रूरतमंदों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो रहा है, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है।
इस दौरान विधायक रोहित साहू ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। उन्होंने जटमाई घटारानी, रमईपाठ सहित अन्य धार्मिक स्थलों को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने की मांग की, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हों।
इसके अलावा, उन्होंने राजिम से छुरा मार्ग के निर्माण, ग्राम मडेली में विद्युत आपूर्ति के लिए 132 केवी के सब स्टेशन की स्थापना, और खड़मा में महाविद्यालय की स्थापना की मांग भी की। विधायक ने कहा कि इन मांगों पर अमल होने से क्षेत्र का तेज़ी से विकास होगा और लोगों की मूलभूत समस्याओं का समाधान संभव हो पाएगा।