गरियाबंद। GRAND NEWS : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार को छुरा विकासखंड के ग्राम मड़ेली में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे। उन्होंने शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और कई बड़ी घोषणाएं कीं। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादे किए थे, वे पूरी तरह निभाए जा रहे हैं।
132 केवी सब स्टेशन और सड़क चौड़ीकरण की घोषणा
मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि सभी मांगों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। इसी कड़ी में उन्होंने छुरा में 132 केवी का नया सब स्टेशन बनाने की घोषणा की, जिसकी लागत लगभग 75 करोड़ रुपये होगी। इसके साथ ही राजिम से छुरा तक सड़क के चौड़ीकरण के लिए 147 करोड़ रुपये की सौगात दी।
आवास योजना में बड़ा विस्तार
सीएम साय ने बताया कि सरकार बनने के तुरंत बाद 18 लाख गरीबों के आवासों को मंजूरी दी गई। अब 13 मई को और 3.5 लाख मकानों की स्वीकृति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अब आवास प्लस योजना के तहत दुपहिया वाहनधारी और 15 लाख सालाना आय वाले परिवार भी पात्र होंगे।
किसानों और महिलाओं के लिए राहत
उन्होंने कहा कि धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है और दो साल का बकाया बोनस भी दिया गया। महतारी वंदन योजना से 70 लाख महिलाओं को लाभ मिल रहा है। अब नई बहुओं और छूटे हुए नामों को भी जोड़ा जाएगा।
तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू
साय ने कहा कि रामलला तीर्थ यात्रा योजना के साथ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को भी दोबारा शुरू किया गया है, जिससे बुजुर्ग अब आसानी से तीर्थ यात्रा कर सकेंगे।
कांग्रेस पर सीधा हमला
सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासन में 18 लाख गरीबों के आवास रोक दिए गए थे और जनता को विकास से दूर रखा गया।
सुशासन तिहार में खुद पहुंच रहे शिविरों में
उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से योजनाओं की जमीनी सच्चाई देखी जा रही है। “मैं खुद शिविरों में पहुंच रहा हूं ताकि यह सुनिश्चित कर सकूं कि सरकार की योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंचे,” मुख्यमंत्री ने कहा।
सुशासन तिहार में विधायक रोहित साहू ने रखीं कई विकास संबंधी मांगे
सुशासन तिहार के अवसर पर विधायक रोहित साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में गरियाबंद जिले में विकास की गंगा बह रही है। इस आयोजन के माध्यम से गरीबों और ज़रूरतमंदों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो रहा है, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है।
इस दौरान विधायक रोहित साहू ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। उन्होंने जटमाई घटारानी, रमईपाठ सहित अन्य धार्मिक स्थलों को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने की मांग की, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हों।
इसके अलावा, उन्होंने राजिम से छुरा मार्ग के निर्माण, ग्राम मडेली में विद्युत आपूर्ति के लिए 132 केवी के सब स्टेशन की स्थापना, और खड़मा में महाविद्यालय की स्थापना की मांग भी की। विधायक ने कहा कि इन मांगों पर अमल होने से क्षेत्र का तेज़ी से विकास होगा और लोगों की मूलभूत समस्याओं का समाधान संभव हो पाएगा।