गरियाबंद। जिले के नहरगांव में उस वक्त हलचल मच गई जब एक कोटरी (सियार) सूखे कुएं में गिरा हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से कोटरी को सुरक्षित बाहर निकालने में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से लगभग चार किलोमीटर दूर स्थित ग्राम नहरगांव निवासी चैतराम के खेत के पास एक पुराना और सूखा कुआं है। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि एक कोटरी उस कुएं में गिरा हुआ है। तुरंत इसकी सूचना गरियाबंद वन विभाग को दी गई।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामवासियों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गनीमत यह रही कि कुआं पूरी तरह सूखा था, जिससे कोटरी को कोई चोट नहीं आई। हालांकि, उसे बाहर निकालने में टीम को मशक्कत जरूर करनी पड़ी।
लगातार प्रयास के बाद कोटरी को सकुशल कुएं से बाहर निकाल लिया गया। वन विभाग के अनुसार, कोटरी की हालत ठीक है और उसे जल्द ही सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा।