रायपुर। RAIPUR NEWS : आज दिनांक 9/5/2025 को वन मंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में और पीसीसीएफ वन बल प्रमुख व्ही निवास राव के मार्गदर्शन में रायपुर वन मंडल में एक महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में रायपुर वन मंडलाधिकारी श्लोकनाथ पटेल, संयुक्त वन मंडलाधिकारी विश्वनाथ मुखर्जी और राज्यस्तरीय उड़न दस्ता प्रभारी वन संदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
उड़न दस्ता प्रभारी रायपुर वन मंडल प्रभारी रेंजर दीपक तिवारी के नेतृत्व में बीएफओ अमृत पाल, बीएफओ दीपक, बीएफओ सैंटियागो, बीएफओ निराला, बीएफओ वसीम और विशेष सहयोगी अशोक कुमार वर्मा और दानिश अली ने कार्यवाही में भाग लिया। इस कार्यवाही में कागजात में अनियमितताओं का पता लगाया गया और आवश्यक कार्रवाई की गई।
विशेष रूप से पीयूष आरा अभनपुर के खिलाफ कार्यवाही की गई, जिसमें कागजात में अनियमितताएं पाई गईं। वन विभाग की टीम ने कागजात की जांच की और अनियमितताओं को चिन्हित किया। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की गई और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।
इस कार्यवाही से वन विभाग की प्रतिबद्धता और कार्यक्षमता का प्रदर्शन हुआ और वन संसाधनों के संरक्षण के प्रति सरकार की गंभीरता दिखाई गई। वन मंत्री और पीसीसीएफ के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही सफलतापूर्वक की गई और आगे भी इस तरह की कार्यवाहियां जारी रखने की योजना है।