रायपुर – आरंग। Samoda News: गुरुवार को सुशासन तिहार के तहत नगर पंचायत समोदा में समाधान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें सभी विभागों ने स्टॉल लगाए गए। शिविर में प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष छोटेलाल सोनकर, उपाध्यक्ष अंगेश्वर देवांगन, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवकुमार साह, जनपद सभापति लुकेश साहू सहित समस्त पार्षदों की उपस्थिति रहे। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष छोटेलाल सोनकर ने संबोधित करते हुए सुशासन तिहार का महत्व बताया और कहा कि हर संभव समस्याओं का तत्काल समाधान करेंगे। साथ ही शिविर में अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेने की कहा।
इस मौके पर रायपुर नगर निगम आयुक्त विश्वदीप सिंह व एस.डी.एम पुष्पेंद्र शर्मा पहुंचकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टालों का निरीक्षण किया। साथ ही हितग्राहियों को, राशन कार्ड, प्रमाण पत्र, कृषि सामग्री, पौधे, दुर्घटना में मृत परिवार को चेक प्रदान किया गया। सभी विभागों ने प्राप्त आवेदनों का निराकरण प्रस्तुत किया। शिविर में कुल 1376 आवेदन आए। जिसमें 1275 मांग के और 101 शिकायत के रहे जिनका पूर्ण निराकरण का आस्वासन दिया। आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी मंजूला मित्रा ने किया।
मंच का क्रमिक संचालन महेन्द्र कुमार पटेल, भूषण जलक्षत्री और ढालेन्द्र साहू ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से तहसीलदार सीता शुक्ला, नायब तहसीलदार गजान सिदार विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा, विकासखंड स्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी ऋषि बंजारे सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति व सहभागिता रही। शिविर के आयोजन संयोजन में अहम भूमिका रही। एस अवसर पर नगर पंचायत समोदा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मंजूला मिश्रा सहित समस्त अधिकारी कर्मचारियों का रहे।