रायपुर। Sports News : छत्तीसगढ़ स्टेट पिकलबाल संघ द्वारा टर्फ 71 लक्की डबल्स पिक्लबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाए रहा है, जिसमें लगभग 60 महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में लक्की ड्रा सिस्टम से डबल्स पार्टनर का चयन हुआ। इस प्रतियोगिता में लक्की मेंस डबल्स, लक्की वुमेंस डबल्स, एवं लक्की मिक्स डबल्स की प्रतियोगिता खेली जा रहीं है।
टर्फ सेवनटी वन पिक्लबॉल क्लब में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी नेशनल, इंटरनेशनल खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिसमें नेशनल चैंपियन शिल्पी, रीना, एवं भावना, आईपा स्पॉन्सर्ड इंटरनेशन अंडर 14 प्लेरयर आरिश आगा चौबे, लुकेश नेताम, मोनेश, प्रेम,अजय, हेनरी, रोहीन, राधेश्याम तांडी, वरुण, नेशनल रंनर्स अप एवं वियतनाम जाने वाली इंडियन टीम की सदस्य संस्कृति तायल, आरिश सहित पूर्व राष्ट्रीय चेम्पियन हैमिका जिंदल के साथ सबसे कम आयु 9 वर्ष की आध्या अग्रवाल भी शामिल है। यह जानकारी छ्ग पिक्लबॉल संघ के सचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने एक विज्ञप्ति में दी।