नई दिल्ली : BIG NEWS : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज दावा वायरल हुआ है, जिसमें कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारत के अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया है। यह दावा कई प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिससे देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई है।
हालांकि, प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के फैक्ट चेक विंग ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। PIB ने साफ किया है कि ऐसा कोई हमला नहीं हुआ है और न ही S-400 सिस्टम को किसी प्रकार की क्षति पहुंची है। यह दावा पूरी तरह से फर्जी और निराधार है।
PIB Fact Check ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा
> “सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे हैं कि पाकिस्तान ने भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया है।
> ❌ यह दावा पूरी तरह फर्जी है
> ❌ S-400 सिस्टम के नष्ट होने या किसी नुकसान की कोई पुष्टि नहीं है
> 🚨 देश को गुमराह करने वाली ऐसी अफवाहों से सावधान रहें
> ✅ सही जानकारी के लिए केवल आधिकारिक सूत्रों पर विश्वास करें।”
क्या है S-400 सिस्टम?
S-400 ‘Triumf’ रूस द्वारा निर्मित एक उन्नत सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है, जिसे भारत ने अपनी हवाई रक्षा को मजबूत करने के लिए शामिल किया है। यह प्रणाली 400 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन के विमानों, ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम है।
सरकार की अपील
सरकार और PIB ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसी भ्रामक और तथ्यहीन खबरों पर ध्यान न दें और देश की सुरक्षा से संबंधित जानकारी के लिए केवल सरकारी और प्रामाणिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।