CG News: आधुनिकता के दौर में रेलवे भी आधुनिक हो गई है । रेलवे के माध्यम से डिजिटल लेनदेन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है । कैशलेस क्यूआर कोड के जरिए भुगतान पर रेलवे यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही है । वही राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में क्यूआर कोड से पेमेंट पर भुगतान का तरीका अपनाने लोगों को जगरूक किया जा रहा है।
रेलवे के द्वारा जनरल टिकट से लेकर रिजर्वेशन टिकट तक सभी में डिजिटल पेमेंट की सुविधा दी जा रही है। टिकट काउंटर पर डिजिटल पेमेंट के लिए गंतव्य का क्यूआर कोड फ्लैश होता है और फिर इसके बारकोड के माध्यम से बिना टिकट का दाम पूछे ही भुगतान करने की सुविधा मिलती है । जिसको लेकर रेलवे द्वारा डिजिटल पेमेंट करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जागरूकता अभियान को लेकर डोंगरगढ़ रेलवे के सीआई कुमार निरंजन सिंह ने बताया कि रेलवे को डिजिटल पेमेंट की ओर आगे ले जाने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । रेलवे 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन की ओर बढ़ रही है । उन्होंने कहा वर्तमान में 15-20 प्रतिशत लोग ही डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब पान ठेला और सब्जी ठेले में डिजिटल पेमेंट हो सकता है, तो फिर लोग रेलवे में डिजिटल पेमेंट करने में लोग पीछे क्यों है ।
उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा अनारक्षित टिकट व्यवस्था को सरल, तेज़ और कतारों से मुक्त बनाने के उद्देश्य से यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से बिना लाइन लगाए घर बैठे सभी स्टेशनों के लिए अनारक्षित टिकट, मासिक सीजन टिकट का नवीनीकरण एवं प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग की सुविधा मिल रहा।
कई बार ट्रेन आने की हड़बड़ी के चलते चिल्लहर रुपए नहीं होने पर यात्रियों को काफी दिक्कतें होती है, ऐसे में क्यूआर कोड से डिजिटल पेमेंट से चिल्लर देने और चिल्लर नहीं होने पर काउंटर पर एक दो रुपए छोड़ देने से भी बचत होगी।