CG News: आगामी बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए रायगढ़ नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने शनिवार को नगर निगम सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक का उद्देश्य शहर के मुख्य नालों और बड़े नालों की समय रहते सफाई सुनिश्चित करना था, ताकि बरसात के दौरान जलभराव की समस्या से नागरिकों को राहत मिल सके।
बैठक में आयुक्त ने साफ तौर पर निर्देश दिए कि अगले 40 दिनों के भीतर शहर के प्रमुख नालों की सफाई कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि हर वार्ड में नालों की स्थिति का तत्काल सर्वे किया जाए और जिन स्थानों पर सिल्ट, कचरा या अवरोध जमा है, वहां प्राथमिकता के आधार पर सफाई कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सफाई कार्य नियमित निगरानी में हो और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बैठक में नगर निगम के सफाई कर्मचारी, सफाई दरोगा, इंजीनियर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। सभी को उनके-उनके क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता अभियान केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता की सुविधा और स्वास्थ्य से जुड़ा विषय है। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे नालियों में कचरा न डालें और सफाई अभियान में सहयोग करें। बैठक के अंत में सभी अधिकारियों ने यह संकल्प लिया कि तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण सफाई कार्य सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि आने वाले मानसून में शहर जलभराव की समस्या से मुक्त रहे।