CG News: मामला शक्ति जिला के जैजैपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सलनी की है जहां 11 kv तार के शार्ट सर्किट हो जाने से तार टूट कर धान के फसल लगे खेत में गिर जाने से खेत में आग लग गया जिससे किसानों के हजारो का खड़ी फसल जल गया कृषक बुद्धेश्वर सिंह चंद्रा का कहना है की मेरा धान का फसल पक कर तैयार हो गया है और कटवाने लायक हो गया है अचानक 11 k v तार में शार्ट सर्किट हो जाने के कारण मेरे खेत के खड़ी फसल में आग लग गया जैसे ही हमें आग लगने की खबर मिली तो हम लोग जा करके आग को बड़े ही मशक्कत से बुझाए और बिजली विभाग को सूचित किया । धान की फसल जल जाने से मुझे हजारो का नुकसान हो गया। अगले वर्ष भी इसी प्रकार की और घटना हुई थी जिससे हम लोगों को बहुत बड़ी क्षति हुई थी इसी प्रकार के घटना बार-बार देखने को मिल रहा है हमने बिजली विभाग को पहले भी सूचित किया था कि यहां से जो गुजरने वाली 11 k v तार को बदल कर अच्छी तरह से लगाया जाए ताकि आने वाले समय में इस प्रकार के घटना न हो।