बिलासपुर। CG NEWS : दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल अंतर्गत सिरम टोली चौक, रांची नगर में 4-लेन एलिवेटेड रोड सह रोड ओवर ब्रिज (ROB) निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। इस परियोजना के तीसरे और अंतिम चरण के अंतर्गत 5 मई से 30 मई 2025 तक ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया गया है। इसके कारण कई ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव पड़ेगा।
इसी तरह, चक्रधरपुर मंडल के सागारा रेलवे स्टेशन स्थित गुड्स शेड प्राइवेट साइडिंग में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य 11 मई से 26 मई 2025 तक प्रस्तावित है, जिससे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनों को रद्द किया गया है या उनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है और सहयोग की अपील की है। साथ ही, यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा शुरू करने से पूर्व NTES ऐप या रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 के माध्यम से अपनी ट्रेनों की ताजा स्थिति अवश्य जांच लें।
रद्द की गई ट्रेनें
18113 टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस
रद्द तिथियां: 12, 14, 19, 24, 25, 26, 27, 28, 29 मई 2025
18114 बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस
रद्द तिथियां: 13, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29, 30 मई 2025
18109/18110 टाटानगर–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–टाटानगर एक्सप्रेस
रद्द तिथियां: 11 से 26 मई 2025 तक प्रतिदिन
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
18478 योग नगरी ऋषिकेश–पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस
दिनांक: 11, 13 और 16 मई 2025
नया मार्ग: ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी, कटक
18477 पुरी–योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस**
दिनांक: 16 मई 2025
नया मार्ग: कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा, ईब
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले अपडेटेड जानकारी प्राप्त कर ही सफर करें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।