CG News: नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने एसपी ऑफिस के बाजू स्थित जयस्तंभ कॉम्प्लेक्स का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान एक दुकानदार द्वारा दुकान के बाहर रखे सामान को जप्त करते हुए फाइन किया गया।इस दौरान निगम आयुक्त ने सभी दुकानदार को समझाइश देते हुए कहा कि सभी लोग दुकान के बाहर सामान न रखें एवं कॉम्लेक्स को साफ सुथरा रखें।
नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने एसपी ऑफिस के समीप स्थित जयस्तंभ कॉम्प्लेक्स का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक दुकानदार द्वारा दुकान के बाहर अतिक्रमण कर सामान रखने पर निगम की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सामान जप्त किया और जुर्माना भी लगाया। आयुक्त ने सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे दुकान के बाहर सामान न रखें और कॉम्प्लेक्स की स्वच्छता बनाए रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ निगम द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस निरीक्षण के दौरान निगम की टीम ने कॉम्प्लेक्स की साफ-सफाई की स्थिति का भी जायजा लिया और दुकानदारों को स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी। आयुक्त ने कहा कि शहर की सुंदरता और नागरिकों की सुविधा के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।नगर निगम द्वारा इस प्रकार की औचक निरीक्षण की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि शहर में स्वच्छता और व्यवस्था बनी रहे।