CG NEWS :रायगढ़ पुलिस कप्तान दिव्यांग कुमार पटेल ने जिले के सभी थानेदार एवं विवेचकों के साथ दोष मुक्ति और दोष सिद्धि प्रकरणों की समीक्षा बैठक रखी गई। जिसका टॉपिक गंभीर चोट एवं हत्या के प्रयास के मामले को लेकर किस प्रकार से दोष सिद्ध किया जाय जिससे अपराधी को कड़ी सजा मिल सके उसके बारे में विवेचकों को बारीकी से समझाया गया। रायगढ़ जिले के पुलिस कप्तान दिव्यांग कुमार पटेल ने जिले के सभी थानेदारों एवं विवेचकों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में दोष मुक्ति और दोष सिद्धि प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य गंभीर चोट एवं हत्या के प्रयास से जुड़े मामलों में दोष सिद्धि को मजबूत करना था, ताकि अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके। इस संदर्भ में विवेचकों को विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से जानकारी दी गई।पुलिस कप्तान दिव्यांग कुमार पटेल ने विवेचकों को बताया कि ऐसे मामलों में साक्ष्यों का सही ढंग से संकलन और विश्लेषण अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देश दिए कि विवेचक प्रत्येक सबूत को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से परखें और साक्ष्य प्रस्तुतिकरण में किसी भी प्रकार की कमी न रहने दें।इस दौरान पुलिस कप्तान ने अपराध की रोकथाम और मामले के कानूनी पहलुओं पर विशेष जोर दिया। साथ ही, उन्होंने गंभीर मामलों में त्वरित कार्रवाई करने और दोषियों के खिलाफ ठोस चार्जशीट तैयार करने पर भी जोर दिया। बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारी और विवेचक उपस्थित थे। इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और आगामी कार्ययोजना पर भी विचार-विमर्श हुआ।