गरियाबंद। CG NEWS : स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, गरियाबंद के छात्रों ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है।
कक्षा 10वीं में विद्यालय का परिणाम 90% रहा। इसमें ऐश्वर्या साहू ने 93% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान तथा जिले में नौवां स्थान प्राप्त किया। दिव्या साहू ने 92.30% अंकों के साथ द्वितीय एवं पारुल पांडेय ने 90% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य उल्लेखनीय विद्यार्थियों में सार्थक सिंह छत्रि (89.80%), अंजलि कर (85.50%) तथा सुभाषिनी निर्मलकर (84.50%) शामिल हैं।
कक्षा 12वीं में विद्यालय का परीक्षा परिणाम 86% रहा। दीपिका साहू ने 88% अंकों के साथ प्रथम, प्रीति राव कधारे ने 84% अंकों के साथ द्वितीय तथा टेमेश ध्रुव ने 81% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा रूपाली सिंह (79.20%) और तुषार वर्मा (78.60%) ने क्रमशः चौथा एवं पांचवां स्थान हासिल किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री दीपक कुमार बौद्ध ने सभी विद्यार्थियों को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस सफलता में शिक्षकों के समर्पण व परिश्रम की सराहना करते हुए उन्हें भी बधाई दी।