जांजगीर चांम्पा। CG News: आरोपी संतोष साहू द्वारा दिनांक घटना 08.05.2025 की दरम्यानी रात्रि में कार, पीकप, ठेला, मकान का छज्जा में पेट्रोल डालकर आग लगा दिया जिससे कार, पिकप का टायर, पीकप का तालपतरी जलकर नष्ट हो गया प्रार्थी फागुराम देवांगन निवासी ग्राम हरदी महामाया कि रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 183/25 धारा 326(जी) भा.न्या.सं. पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के प्रार्थी गवाहों का कथन एवं घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जूर्म करना स्वीकर करने तथा आरोपी संतोष कुमार साहु निवासी ग्राम हरदी महामाया थाना बलौदा के विरूद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना पर्याप्त सबूत पाये जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।