रायपुर। SPORTS NEWS : छत्तीसगढ़ स्टेट पिकलबाल संघ द्वारा टर्फ 71 लक्की डबल्स पिकलबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाए रहा है, जिसमे लगभग 60 महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में लक्की ड्रा सिस्टम से डबल्स पार्टनर का चयन हुआ। इस प्रतियोगिता में लक्की मेंस डबल्स, लक्की वुमेंस डबल्स, एवं लक्की मिक्स डबल्स की प्रतियोगिता खेली जा रहीं है टर्फ सेवनटी वन पिक्लबॉल क्लब में आयोजित इस प्रतियोगिता में पहले दिन लगभग 40 मैच खेले गए। आज के परिणाम इस प्रकार है।
मिक्स डबल्स
प्रेम एवं दिनेश्वरि ने अजय तांडी एवं संस्कृति को 11-8,विहार शरण भाटिया एवं सीमा जिंदल ने आगम अरोरा एवं फातिमा सर्वत को 11-1 से, अमन एवं सुजाता ने सीमा तायल एवं आदित्य को 11-2से, आरिश आगा चौबे एवं हैमिका ने कनिष्क एवं रीना को 11-2 से, वरुण एवं डॉ आनंदी ने सुरेश एवं आध्या अग्रवाल को 11-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
वुमेंस डबल्स
दिनेश्वरि एवं रीना ने संध्या एवं मनस्वी को 11-5 से, मुक्त मेरसा एवं भावना चौहान ने हैमिका एवं डॉ स्वाति को 11-10 से शिल्पी मटरेजा एवं अलका यादव ने डॉ आनंदी एवं सुजाता को 11-0 से, एवं सीमा तायल एवं संस्कृति तायल ने सीमा जिंदल एवं लवन्या जिंदल को 11-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मेंस डबल्स के मेचेस
अभिज़र एवं मोनेश रितेश एवं फहीम को 11-7से, आरिश एवं हेमराज ने अजय तांडी और संकित को 11-4 से, अजय नायक और रोहीन ने रोहन और हेनरी को 11-0से, कनिष्क और अभिषेक ने हर्ष और आगम को 11-8से,अयान और प्रेमप्रकाश ने दुर्गेश और धनेश्वर को 11-8से, हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुचे।
कल सुबह सेमीफइनल एवंम शाम को फाइनल मैच खेले जायेगे साथ ही विगत दिन हुए पिकलबाल लीग के विजेता पेडल रेंजर एवं उपविजेता वि जी आर को सम्मानित किया जायेगा इसलिए समारोह में अतिथि के रूप में टर्फ 71 के संचालक सुजल अग्रवाल,वी जी आर टीम ओवनर विजय नथथानी, टीम आर सी पी के ओनर राकेश पांडे, छ्ग टेनिस के उपाध्यक्ष सुशील बालानी,उपस्थित रहेंगे
पिक्लबॉल संघ के सचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने एक विग्यप्ति में दीं।