मैनपुर, 11 मई 2025। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गरियाबंद जिले की मैनपुर पुलिस ने एक बार फिर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अनुकरणीय पहल की है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर श्री विकास पाटले के नेतृत्व में थाना प्रभारी और स्टाफ, जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामवासियों के सहयोग से बस स्टैंड, पंचायत भवन, जिडार तिराहा चौक सहित मुख्य सड़कों व नालियों की सफाई की गई।
इस मुहिम में सामाजिक जागरूकता के तहत लोगों को स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी गई और दुकानदारों से अपील की गई कि वे अपने दुकानों के सामने डस्टबिन अवश्य रखें। मैनपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का संकल्प सभी ने लिया।
स्वच्छता के साथ-साथ मातृत्व दिवस के पावन अवसर पर मैनपुर थाना गेट के सामने ‘नेकी की दीवार’ का शुभारंभ भी किया गया। इस दीवार के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने उपयोग न हो रहे कपड़े, जूते, खिलौने आदि जरूरतमंदों के लिए दान कर सकता है। इस अवसर पर मातृ शक्तियों की उपस्थिति में इस मानवीय पहल की शुरुआत की गई, जो समाज में सेवा, करुणा और सहयोग की भावना को और सशक्त करेगी।
मैनपुर पुलिस की यह पहल बताती है कि पुलिसिंग केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि समाज की बेहतरी में सहभागी होना भी उसकी महत्वपूर्ण भूमिका है।