बिलासपुर। CG: शिवनाथ एक्सप्रेस में हुई 65 लाख रुपये की बड़ी चोरी के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना 4 अप्रैल की है जब महिला हिना दिनेश भाई पटेल गोंदिया से रायपुर तक ट्रेन संख्या 18240 शिवनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच HA1 के बर्थ नंबर 21 पर यात्रा कर रही थीं।
राजनांदगांव से दुर्ग के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका पर्स चोरी कर लिया, जिसमें डायमंड ज्वेलरी, 45 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन समेत कुल 65 लाख रुपये मूल्य की सामग्री थी। प्रार्थिया की शिकायत पर जीआरपी थाना भिलाई द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा बल के निर्देशन में निरीक्षक एम.के. मुखर्जी के नेतृत्व में एक टास्क टीम गठित की गई, जिसने ईतवारी से बिलासपुर तक विभिन्न रेलवे स्टेशनों और ट्रेन कोचों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्धों के चित्रों का विश्लेषण कर मुखबीरों की मदद ली और रिजर्वेशन चार्ट तथा होटलों के रिकॉर्ड खंगालते हुए तकनीकी माध्यमों से संदिग्धों की पहचान की। अंततः राउरकेला के कुरैशी मोहल्ला निवासी अब्दुल मन्नान और संतोष साव को रायपुर के एक होटल में ठहरे पाए जाने पर 7 मई 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया। इस पूरे मामले को सुलझाने में RPF की सूझबूझ, तकनीकी दक्षता और टीमवर्क की महत्वपूर्ण भूमिका रही.