बिलासपुर। CG Crime: शहर के एक नामी होटल के बाहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ युवकों ने एक बाउंसर पर मिर्ची पावडर फेंककर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। बार में प्रवेश से रोके जाने से नाराज युवकों ने पहले बाउंसर से बहस की और फिर देर रात उस पर घात लगाकर हमला कर दिया। घायल बाउंसर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वीओ )घटना शनिवार रात बिलासपुर के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित होटल हेवेन्स पार्क की है। यहां ड्यूटी पर तैनात बाउंसर राजा सिंह ठाकुर ने शराब के नशे में पहुंचे तीन युवकों को बार में घुसने से रोका। इस बात से नाराज युवक पहले बहस करने लगे और फिर देर रात होटल के बाहर राजा सिंह पर घात लगाकर हमला कर दिया.
मिला सूचना के।अनुसार हमलावरों ने पहले राजा सिंह की आंखों में मिर्ची पावडर फेंका और फिर धारदार हथियार से उनकी जांघ और कंधे पर वार कर दिया। मौके पर पहुंचे अन्य बाउंसरों ने बीच-बचाव किया, तब जाकर आरोपी फरार हो गए। घायल राजा सिंह ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने ओम सलूजा, शिवम सलूजा समेत अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश जारी है.