बिलासपुर। CG Crime: छत्तीसगढ़ के रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने तालाब किनारे ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई, वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में थाने का घेराव कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
घटना रविवार सुबह की है जब लक्ष्मण खरे तालाब के पास मौजूद था, तभी गांव के ही रवि गढेवाल ने उस पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। घायल अवस्था में परिजन उसे रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर रेफर कर दिया। आरोपी रवि घटना के बाद फरार हो गया लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया.
हमले की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण रतनपुर थाने पहुंच गए और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। महिलाएं और पुरुष ट्रैक्टर से थाने पहुंचे। बताया जा रहा है कि आरोपी रवि गढेवाल पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है और दो महीने पहले ही रिहा हुआ था। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया, मामले की जांच जारी है.