बिलासपुर। CG News: बिजली विभाग द्वारा कुछ इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद उपभोक्ता परेशान हैं। जिन लोगों ने अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगवाया है, वे अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि मीटर लगने के बाद बिजली बिल अचानक कई गुना बढ़ गया है.
स्मार्ट मीटर लगाने का उद्देश्य था बिजली चोरी रोकना और उपभोक्ताओं को सटीक बिल देना, लेकिन अब यही मीटर उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बन गए हैं। भिलौनी निवासी अनिल यादव और बिलासपुर शहर के अमित मिश्रा
ने बताया कि दो से तीन महिला पहले ही बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पुराने मीटर को हटाकर नया स्मार्ट मीटर लगा दिया। इसके बाद से फिर बिजली बिल आठ से दस गुना ज्यादा आना चालू हो गया है
ऐसी शिकायतें सिर्फ एक गांव या बस्ती से नहीं, बल्कि जिले के कई हिस्सों से आ रही हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि पहले उन्हें हर महीने 300-400 रुपये का बिल आता था, लेकिन अब स्मार्ट मीटर लगने के बाद 15 से 20 गुना ज्यादा बिल आने लगे हैं। इससे आम लोगों को भारी आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा है..