जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जिला अस्पताल में शनिवार रात्रि लगभग 3 बजे भीषण आग लगने की घटना सामने आई है, जिससे अस्पताल में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज और रिकॉर्ड जलकर पूरी तरह खाक हो गए। सूत्रों के अनुसार, आग जननी सुरक्षा योजना और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) से संबंधित दस्तावेज़ों वाले कक्ष में लगी। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि रिकॉर्ड रूम पूरी तरह जल चुका है।
अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही फिर उजागर
यह पहली बार नहीं है जब अस्पताल में आग लगी है। इससे पहले भी आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इससे कोई सबक नहीं लिया। इस बार भी आग लगने के बाद अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है, जिससे प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
मौके से मिले बीड़ी और लाइटर, आग लगने के कारणों पर उठे सवाल
आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। हालांकि, मौके से बीड़ी और लाइटर मिलने के बाद संदेह और गहरा गया है। घटना को लेकर फॉरेंसिक टीम और पुलिस जांच में जुट गई है।
अस्पताल खर्चों को लेकर पहले से थीं शिकायतें
गौरतलब है कि अस्पताल में हुए वित्तीय खर्चों को लेकर पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी थीं। अब रिकॉर्ड जल जाने से उन मामलों की जांच पर असर पड़ सकता है।
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू, कोई हताहत नहीं
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। जिले के स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा और पारदर्शिता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।