छुईखदान। CG NEWS : योग के क्षेत्र में निरंतर सक्रियता और समर्पण के लिए जानी जाने वाली योग समिति छुईखदान की वरिष्ठ एवं नियमित सदस्य विशाखा बाई लिल्हारे को उनके जन्मदिवस के अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में योग समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन योग केंद्र में किया गया, जहाँ समिति के सदस्यों ने उन्हें पुष्पगुच्छ, उपहार और शुभकामनाएँ भेंट कीं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सदस्य अशोक चंद्राकर न लिल्हारे के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे लंबे समय से योग केंद्र की गतिविधियों से जुड़ी हैं और अपनी सक्रिय भागीदारी से समिति को गौरवान्वित करती रही हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी उनका रचनात्मक योगदान सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
इस अवसर पर विशाखा बाई लिल्हारे एवं उनकी सुपुत्री अन्नपूर्णा चंदेल ने सभी उपस्थितजनों को मिठाई खिलाकर धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में समिति के अन्य सदस्यगण, नगर के गणमान्य नागरिक एवं योग प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने उनके स्वस्थ, दीर्घ एवं सुखमय जीवन की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की।