गरियाबंद। CG NEWS : सुशासन तिहार का उद्देश्य शासन-प्रशासन से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना होता है, लेकिन गरियाबंद जिले में यह पहल अनोखे और भावनात्मक रंग लेती दिख रही है। यहां के युवाओं ने अपनी नितांत व्यक्तिगत समस्याओं को भी सरकार के समक्ष रखने में संकोच नहीं किया।
राजिम नगर पंचायत के ब्रह्मचर्य वार्ड निवासी 36 वर्षीय चंदन साहनी ने सुशासन तिहार के दौरान शासन-प्रशासन से दुल्हन की मांग कर सबको चौंका दिया। चंदन ने अपने आवेदन में स्पष्ट लिखा कि वह अकेले जीवन से तंग आ चुका है और अब एक जीवन संगिनी की तलाश में है। उसने भावुक अपील करते हुए लिखा कि यदि कोई विधवा, तलाकशुदा, या अनाथ गरीब लड़की भी हो, तो वह बिना किसी शर्त उसे जीवनसाथी बनाने के लिए तैयार है।
चंदन अकेला ऐसा युवक नहीं है जिसने यह मांग रखी हो। फिंगेश्वर ब्लॉक के चैत्रा पंचायत के एक अन्य युवक ने भी इसी प्रकार की मांग करते हुए शासन से सहयोग की गुहार लगाई है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाण्डेय ने जानकारी दी कि अब तक ऐसे कुल 8 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें कुछ युवकों ने विवाह हेतु आर्थिक सहायता की भी मांग की है। विभाग ने सभी आवेदकों को जवाब देते हुए उचित समय पर योजनाओं से जोड़ने और मदद करने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने यह भी बताया कि दुल्हन की मांग करने वाले युवकों को समझाया गया है कि ऐसी निजी समस्याओं का समाधान भी सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर किया जाना चाहिए, हालांकि प्रशासन मानवीय दृष्टिकोण से इस पर भी विचार कर रहा है।