रायपुर। RAIPUR : मदर्स डे के खास अवसर पर Magneto The Mall ने शहर की सभी माओं और बच्चों के लिए एक अनोखा फैशन रैम्प वॉक का आयोजन किया। इस भव्य आयोजन का संयोजन Magneto The Mall और प्रसिद्ध इवेंट एक्सपर्ट अनिल जोतसिंघानी के सहयोग से किया गया।
इस खास दिन पर माँ और बच्चों ने एक साथ रैम्प पर वॉक कर सबका दिल जीत लिया। रैम्प वॉक की थीम्स में भारतीय पारंपरिक परिधान, इंडियन वेयर, वेस्टर्न ड्रेस और मैचिंग आउटफिट्स की शानदार प्रस्तुति देखने को मिली। हर मां और बच्चा स्टाइल, कॉन्फिडेंस और प्यार के रंगों में रंगा नजर आया।
इस आयोजन ने न सिर्फ माओं के प्यार और बच्चों के साथ उनके अटूट बंधन को सेलिब्रेट किया, बल्कि रायपुर के फैशन और फैमिली कल्चर को भी एक नई पहचान दी। कार्यक्रम में आए विजिटर्स और पार्टिसिपेंट्स ने इसे बेहद सराहा और खूब एंजॉय किया।
Magneto The Mall ने इस अवसर पर सभी माओं को स्पेशल गिफ्ट्स और सर्टिफिकेट्स भी भेंट किए।
Magneto The Mall की टीम ने कहा, “हम हमेशा अपने कस्टमर्स के लिए ऐसे अनोखे और दिल से जुड़े आयोजनों का आयोजन करते रहेंगे। मदर’स डे का ये सेलिब्रेशन हर मां के लिए यादगार बन गया।”
कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल जोतसिंघानी और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।