CG ACCIDENT : खैरागढ़-धमधा मार्ग में तेज रफ्तार बाइक और बोलेरो की भिड़ंत में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, निराशा वर्मा, उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम गेंड्रा, भुनेश्वरी वर्मा, उम्र 13 वर्ष निवासी ग्राम अछोली, मेमन वर्मा, उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भीमपुरी, काव्या वर्मा, उम्र 8 वर्ष व पूरब वर्मा, उम्र 7 वर्ष निवासी ग्राम भीमपुरी बाइक से ग्राम गेंड्रा जा रहे थे.
तभी अछोली मोड़ के पास खैरागढ़ की ओर से आ रही बोलेरो कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर से बाइक सवार सभी लोग दूर जा गिरे, सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर कर दिया गया.