गरियाबंद।CG NEWS: जोबा घाटी के समीप सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया, जब आम से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप (क्रमांक CG 04 NJ 2478) रायपुर का था, जो देवभोग से कच्चा आम लेकर रायपुर की ओर जा रहा था। जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर जोबा घाटी में यह वाहन असंतुलित होकर पलट गया।
पलटने के बाद वाहन में भरे आम सड़क और सड़क किनारे गड्ढों में फैल गए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद राहगीरों और वाहनचालकों ने मिलकर आम समेटने और वाहन को सीधा करने की कोशिश की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घाटी क्षेत्र में मोड़ तीखे हैं और भारी लोड वाले वाहनों को संभलकर चलाने की जरूरत होती है। हालांकि, दुर्घटना का असली कारण वाहन चालक की लापरवाही या तकनीकी खराबी रही, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।