सक्ती।CG NEWS : जिले के हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत परसदा चौक में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। घटना करीब रात 11 बजे की बताई जा रही है, जब बेलोरो और आर्टिका वाहन आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बेलोरो वाहन मौके पर ही पलट गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेलोरो वाहन सारंगढ़ से जशपुर की ओर जा रही थी, जबकि आर्टिका सरसींवा से पिसौद की ओर जा रही थी। दोनों वाहनों की तेज रफ्तार के कारण यह दुर्घटना हुई, जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही हसौद थाना प्रभारी अनवर अली मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत कार्य शुरू कराया। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि परसदा चौक पर रात्रि के समय तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। लोगों ने वहां ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की मांग की है।