सक्ती। CG NEWS :सुशासन तिहार के अंतर्गत जिले के तीन स्थानों—नगर पालिका परिषद सक्ती, नगर पंचायत बाराद्वार और ग्राम पंचायत बड़ेसीपत—में आज समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत मालखरौदा के ग्राम बड़ेसीपत में आयोजित समाधान शिविर का कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन कर आवेदनों की प्रगति की जानकारी ली।
शिविर में बरभांठा, नावापारा, नगझर, कुरदा, छपोरा, चारपारा, भड़ोरा, छोटेसीपत, बड़ेरबेली, भूतहा, अमेराडीह, भठोरा, पिहरीद जैसे ग्रामों से कुल 84 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 60 का त्वरित निराकरण किया गया। शेष 24 आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजा गया है।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग ने गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया, वहीं मनरेगा के तहत जॉब कार्ड वितरित किए गए। स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान कार्ड व पेंशन स्वीकृति पत्र बांटे तथा मोटराइज्ड ट्राई सायकल का वितरण भी किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमें जांच के बाद ज़रूरतमंदों को निशुल्क दवाइयाँ भी दी गईं। आयुर्वेद विभाग ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु औषधियों का वितरण किया।
शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, राजस्व, मछली पालन, पशुधन विकास, लोक निर्माण, विद्युत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, परिवहन, शिक्षा, सहकारिता, श्रम, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों ने प्राप्त आवेदनों का समाधान किया। विभागीय अधिकारियों ने समाधान की प्रगति का वाचन भी किया।
कार्यक्रम में जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, जिला पंचायत सीईओ वासु जैन, मालखरौदा एसडीएम रूपेंद्र पटेल, तहसीलदार डॉ. रविशंकर राठौर, नायब तहसीलदार झरना कश्यप, विकास विस्तार अधिकारी के. के. बरेठ, अनुविभागीय अधिकारी ज्ञानिकचंद जांगड़े, ग्राम के सरपंच-सचिव, जनप्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, स्वसहायता समूह की महिलाएं तथा ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।