बिलसपुर। CG NEWS : प्रधामनंत्री आवास योजना के तीसरी किस्त नहीं मिलने से एक बुजुर्ग परेशान है। कलेक्टर के द्वार पहुंचने पर उनका कहना है, कि उनके आवास का निर्माण अधूरा है। जिसके कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत लेकर वे लोग कलेक्टर के द्वार पर पहुंचे है। उन्होंने गुहार लगाई है कि उनका भवन निर्माण का कार्य पुरा हो सके इसके लिए तीसरी किस्त का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। बुजुर्ग ने कई बार जिला प्रशासन से भी आवास का किस्त दिलाने की गुहार लगाई है।
ऐसे में देखना ये होगा की संवेदनशील कलेक्टर संजय अग्रवाल बुजुर्ग व्यक्ती को न्याय दिलाने की पहल करते है या इन्हे इसी तरह दर-दर की ठोकरें खाने के लिए इनके हाल पर छोड़ दिया जाता है।