दिनेश नथानी,भानुप्रतापपुर। CG NEWS : भानुप्रतापपुर में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े हो गए हैं। वन विभाग के SDO कार्यालय परिसर में लगा विद्युत मीटर एक पोस्टर से ढका हुआ है, जिससे न केवल सही रीडिंग लेना मुश्किल हो गया है, बल्कि इससे गलत बिलिंग और विभाग तथा उपभोक्ता दोनों को आर्थिक नुकसान की आशंका है।
सबसे चिंता की बात यह है कि वार्ड क्रमांक 1, बाजार क्षेत्र में स्थित एक खुला बिजली बॉक्स अभी तक अनदेखा किया गया है। यह बॉक्स एक छोटे से गार्डन के पास है, जहां बच्चे रोजाना खेलते हैं। इस तरह की लापरवाही से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी इस संबंध में शिकायत की गई थी, लेकिन बिजली विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया। यह सवाल उठता है कि आखिर कब तक विभाग इस तरह की लापरवाही करता रहेगा?
नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वह इस मामले में कड़ी कार्रवाई करे। जनता की मांग है कि संबंधित अधिकारियों से जवाब लिया जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।