पामगढ़।CG NEWS :ग्राम डूडगा की होनहार छात्रा कुमारी हंसिका सिंगर ने कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 93.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हंसिका शासकीय हाई स्कूल भदरा की छात्रा हैं और एक साधारण परिवार से आती हैं। उनके पिता शासकीय प्राथमिक शाला डूडगा में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत हैं। आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद हंसिका ने अथक मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की है।
हंसिका की इस उपलब्धि पर पूरे ग्राम डूडगा व पामगढ़ क्षेत्र में खुशी की लहर है। बधाई देने पहुंचे भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष सरयू प्रसाद पूरे ने पुष्पगुच्छ और बुके भेंट कर हंसिका को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि, “डूडगा की यह संघर्षशील बेटी पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा है। ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए हमारा ट्रस्ट हर संभव मदद करेगा।”
इस अवसर पर राजू राय, जनपद सदस्य पामगढ़, एवं अमर पाटले, उपसरपंच ग्राम पंचायत भदरा, भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी छात्रा हंसिका और उनके परिवार को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।