राजनांदगांव। CGNEWS: शहर में बड़े पैमाने पर पीडीएस के चावल की अफरा-आफरी हो रही है। चावल के खरीद फरोख्त में कई शासकीय राशन दुकान संचालक से लेकर बिचौलिए और राइस मिलर्स भी शामिल है। पीडीएस के चावल की अफरा- तफरी की सूचना पर आज कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक टाटा एस वाहन को पकड़ा है । जिसमें चावल से भारी 30 बोरिया मिली है।
वीओ -1
शहर में संचालित शासकीय राशन दुकानों से लाखों क्विंटल चावल की हर माह अफरा- आफरी हो रही है। वही हितग्राहियों द्वारा राशन दुकानों पर रुपए लेकर छोड़े गए चावल को भी ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। शासकीय चावल की हेराफेरी की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन को पकड़ा है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने टाटा एस वाहन को रोका और पूछताछ की, जिसमें वाहन सवार दो युवकों द्वारा गोलमोल जवाब देने के चलते वाहन थाने लाया गया और शासकीय चावल का अंदेशा होने पर खाद्य विभाग को सूचना दी गई।
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने कहा कि चावल पीडीएस का है या नहीं अभी स्पष्ट नहीं है । उन्होंने कहा कि इस मामले की सूचना खाद्य अधिकारी को दी गई है। उनके द्वारा पड़ताल किया जाएगा। चावल को लेकर संदेह की स्थिति है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।
CGNEWS:चावल से भारे वाहन को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा
