CGNEWS:अंगेश हिरवानी नगरी जनप्रतिनिधियों, सेवानिवृत्त अधिकारियों और नागरिकों ने साझा किए विचार, चुनाव सुधार को लेकर जनजागरण का संदेश देश में लोकतंत्र को अधिक प्रभावशाली, पारदर्शी और स्थिर बनाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज, नगरी द्वारा आज दिनांक 12 मई 2025, सोमवार को दोपहर 3 बजे साहू सदन, नगरी में “एक देश, एक चुनाव” विषयक जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के सांसद, विधायक, महापौर, जनप्रतिनिधि, सेवानिवृत्त अधिकारीगण एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी आर. एल. देव ने कहा देश में बार-बार होने वाले चुनावों से नीति निर्माण में बाधा आती है। एकसमान चुनाव व्यवस्था से संसाधनों की बचत होगी और लोकतांत्रिक प्रणाली सशक्त होगी।
सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाया गया ‘एक देश, एक चुनाव’ का विचार भारत की राजनीति में स्थायित्व लाएगा और सुशासन को मजबूती देगा।
सांसद भोजराज नाग ने कहा
“ग्रामीण और आदिवासी अंचलों में विकास को बार-बार की चुनावी प्रक्रिया प्रभावित करती है। अगर चुनाव एकसाथ होंगे, तो योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचेगा।”
विधायक अजय चंद्राकर ने अपने ओजस्वी भाषण में कहा,
“भारत जैसे विशाल लोकतंत्र के लिए एक साथ चुनाव आवश्यक हैं। इससे प्रशासन, राजनीति और समाज में स्थिरता आएगी, जो समग्र विकास के लिए अनिवार्य है।”
इस संगोष्ठी में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी रही, जिनमें प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश गोटा, जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू, नगर पंचायत नगरी अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष विकास बोहर, पूर्व विधायक द्वय श्रीमती पिंकी शिवराज शाह एवं श्रवण मरकाम, वरिष्ठ नेता नागेंद्र शुक्ला, विकल गुप्ता, आर्थिक प्रवक्ता कमल डागा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन नहटा और अकबर कश्यप, मंडल अध्यक्ष संजय शांडियाल, महामंत्री वासु साहू, टिकेश्वर साहू, राजेश नाथ गोसाईं, जनपद सदस्य रूपेन्द्र साहू, मंडल महामंत्री सुलोचना साहू, मंडल उपाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, मंत्री नरेन्द्र सिंह, कमलेश साहू, दिनदयाल सेन, संतोष ठाकुर, कोषाध्यक्ष आंचल यादव, सोशल मीडिया प्रभारी दानवीर मरकाम, बेलन मंडल महामंत्री मोनू साहू, दीपक साहू सहित कई कार्यकर्ता एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।