कानपुर। BIG NEWS: गंजेपन से जूझ रहे लोगों के लिए बाल वापस पाना एक सपना होता है. लेकिन कभी-कभी यह सपना जानलेवा भी साबित हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ इंजीनियर विनीत दुबे के साथ.जो कानपुर जिले में पनकी पावर प्लांट में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत थे. विनीत गोरखपुर के रहने वाले थे, और हाल ही में उन्होंने एचबीटीआई कानपुर से पीएचडी पूरी की थी.
घर वालों के मुताबिक विनीत हमेशा अपने लुक को लेकर सजग रहे. गंजापन बढ़ता जा रहा था, और सोशल मीडिया पर दिखते ‘बिफोर-आफ्टर’ हेयर ट्रांसप्लांट के विज्ञापनों ने उन्हें प्रभावित किया. यही नहीं, एक डॉक्टर की कॉल ने उनके इस सपने को जल्द हकीकत में बदलने का प्रस्ताव दिया. विनीत की पत्नी जया दुबे होली पर अपने मायके गोंडा अपने दो बच्चों के साथ गई हुई थीं. इसी दौरान विनीत ने 12 मार्च को कानपुर के कल्याणपुर स्थित एक क्लिनिक में डॉक्टर से हेयर ट्रांसप्लांट कराने का निर्णय लिया. विनीत ने डॉक्टर से संपर्क किया. उनकी हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू हुई. जया के मुताबिक, ट्रांसप्लांट के दौरान मेरे पति के चेहरे पर सूजन आ गई थी. उनका कहन. डॉक्टर ने खुद मुझे फोन कर बताया था कि विनीत की तबीयत खराब हो गई है.